आंखों की जानकारी =
बहूत से लोग मानते हैं कि स्थूल दृष्टि में आँखों और मस्तिष्कके बीच संबंध होता है। दरअसल, आंख का मस्तिष्कके बीच गहरा संबंध होता है। दृष्टि मस्तिष्क की ऊर्जा का मुख्य स्रोत है। कभी-कभी प्राकृतिक नेत्र रोग हो जाता है। तभी जारी रहेगा आंखों का इलाज। कभी-कभी आंखों की बीमारी मस्तिष्क दोषों के कारण होती है। ऐसे में आंखों के इलाज के साथ-साथ सिर का भी इलाज जरूरी है।
आंखें दो अनमोल चीज हैं। जब दो आँखे चली जाती हैं तो फिर कभी नहीं मिलती। ऐसी स्थिति में बुद्धिमान और प्राचीन उपचार करना चाहिए। इससे हालांकि, आंखों को नुकसान होने का कोई खतरा नहीं है। यदि आवश्यक हो, तो इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से किया जा सकता है। आंखें बहुत नाजुक और संवेदनशील होता है।आंखों के साथ थोड़ा सा भि परेशानियां हो तो तुरंत उसके लक्षण दिखाई देते हैं।
cunjunctivitis
आंखों में होने वाले बीमारी कुनजंक्टिवाइटिस (cunjunctivitis) आंखों में एक पारदर्शी पतली झिल्ली कंजेक्टिवा (cunjunctiva) होतीं हे जो हमारी आंखों के पलकों के अंदरूनी और आंखों के पुतली का सफेद भाग को कवर करती हैं इसमे सीजन अना संक्रमित होने को कुनजंक्टिवाइटिस या आंख आना कहते है।कुनजंक्टिवाइटिस के कारन आंखों का सफेद भाग लाल या गुलाबी दिखने लगता है। इसे पिंक आई भी कहते हैं।कुनजंक्टिवाइटिस के कारन आंखों में बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण या एलर्जी रिएक्शन के कारण हो सकते हैं। यह एक संक्रमित स्थिति हैइसीलिए उसका तुरंत चिकित्सा जरूरी है।
घरेलु इलाज 1 तुलसी के पत्तों को साफ पानी में भिगो कर रखें और इसे लगभग 4 घंटे के लिए पानी में रहने दें। उसके बाद इस पानी से आंख धुलें। आंख में दर्द और जलन आदि की समस्या में लगतार 4 दिनों तक ऐसा करने से फायदा मिलता है।
घरेलु इलाज 3 बर्फ के टुकड़े से संक्रमित आंखों की नियमित सिंकाई करें। इससे दर्द से तत्काल राहत मिलेगा।
घरेलु इलाज 4 संक्रमित आंखों में गुलाब जल डालें।
घरेलु इलाज 5 बराबर मात्रा में गर्म दूध और शहद का मश्रिण बनाएं। इससे आंखों को धोयें। मश्रिण को आई ड्रॉप की तरह आंखों में डालें। संक्रमण से तत्काल राहत मिलेगी।
घरेलु इलाज 6 धनिया को पानी में उबालें। उसे छान कर ठंडा कर दें। इससे आंखों को धोयें। लालिमा, सूजन व दर्द से तत्काल राहत मिलेगा।
घरलू इलाज 7 गुलाब, लेवेण्डर व कैमो माइल तेल से सिंकाई लाभदायक होता है। गर्म तेज को किसी साफ कपड़े में डालकर ठंडा होने तक सिंकाई करना चाहिए। दिन में तीन बार 20 मिनट तक सिंकाई से काफी राहत मिलती है।
घरेलु इलाज 8 एक कप सेब का सिरका और एक कप पानी लेकर मश्रिण तैयार करें। इस मश्रिण से आंखों को धोयें। लाभ मिलेगा।
घरेलु इलाज 9 अगर आप सामान्य वजहों से आंख में दर्द का सामना कर रहे हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकते हैं।आंखों के दर्द की समस्या में डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
घरेलु इलाज 10 फिटकरी की एक डली को पानी में डुबोकर डली से गिरने वाली बूंदों को रोजाना आंखों में दो से तीन बार डालें. दर्द से राहत मिलेगी.
घरेलु इलाज 11 खीरे की स्लाइस काटकर फ्रिज में रख दें. फिर इछे कुछ देर आखं के उपर रख दे इछे आखूं की जलन मे राहत मिलेगी।
घरेलु इलाज 12 बादाम भिगोकर सुबह पीस कर पानी में मिलाकर पीने से आंखें स्वस्थ रहती हैं.
घरेलु इलाज 13 बादाम की गिरी +बड़ी सौंफ + मिश्री तीनों को समान मात्रा में मिला लें। फिर एक छामूच मिश्रण को एक गिलास दुध के साथ सोते समय पि लिजिये।
घरेलु इलाज14 आंखों में खुजली और सूजन को दूर करने के लिए अपने चेहरे को धोएं. चेहरे को धोने से आंखों की एलर्जी को दूर किया जा सकता है. इससे आपको तुरंत राहत न मिल सके. लेकिन इससे आंखों की एलर्जी से निपटने में मदद मिल सकती है.
घरेलू इलाज 15 रात्रि में त्रिफला चूर्ण पानी में भिगोकर, सुबह छानकर उस पानी से आंखें धोने से आखं की ज्योति बढ़ती है.
घरेलू इलाज 16 आंखें आंवले के पानी से धोने से आंखें स्वस्थ रहती हैं.
घरेलू इलाज 17 सुबह के समय नंगे पैर हरी घास पर चलें व नियमित रूप से बेयाम प्राणायाम करें.
घरेलू इलाज 18 पैर के तलवों पर सरसों के तेल की मालिश करके सोएं.
घरेलु इलाज 19 अनार के पत्तों को पीस लें और फिर आंखों के ऊपर लेप लगाएं. इससे दर्द गायब होगा.
घरेलू इलाज 20 संक्रमित आंखों में चश्मा लगना बेहद जरूरी है।......।
