1 यदि आप एक कप पानी में काला जीरा भिगोकर उस गर्म पानी को कुछ दिनों तक पियें तो सांसों की दुर्गंध दूर हो जाएगी।
2 अगर आप खाली पेट लहसुन का नमक समान रूप से खाते हैं, तो आपको लाभ मिलेगाऔर अगर यह काम नहीं करता है तो हेकीमी दवा लेगी।
3 नागरमोथा चूर्ण की एक परत चार-पांच दिन तक सेवन करने से सांसों की दुर्गंध नहीं आती।......।
4 मुंह की दुर्गंध हरहर खाना बहूत फायदेमंद होती है। हरहर कढ़ा या चूर्ण मुंह के बीमारी में बहोत आराम मिलता है।